राजसमन्द के चुनावी हालात
राजसमन्द में नगर परिषद् के चुनाव के लिए सभी दावेदारो ने अपना अपना नाम अपने अपने वार्ड से प्रस्तुत किया । नामांकन की ये प्रक्रिया बहुत ही उल्लास पूर्वक और उत्साह पूर्वक संपन हुई । कोंग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के युवाओ को देख के लग रहा था की आज ही चुनाव का परिणाम आजायेगा के कोण किस वार्ड से जितने का उमीदवार है।
चुनावी दिनों के चलते सभी दावेदारो ने अपने अपने पोस्टर्स लगवाना और रणनीति तयार करना प्रारम्भ कर दी है।
सभी अपने अपने वार्ड से जितने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे है।इस बार का चुनाव बड़े ही अचे और युवाओ के नय जोश के साथ होगा।
हमे आशा है इस बार जो भी उमीदवार जीतेगा वो अपने वार्ड और राजसमन्द को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास करेंगे।

0 comments: