रांका के मरणोपरांत नेत्रदान

7:27 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद| कांकरोलीछीपा मोहल्ला निवासी कमला देवी रांका (75) प|ी हीरालाल रांका का मंगलवार को निधन के बाद परिजनों ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजसमंद के सहयोग से नेत्रदान करवाकर राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। रेडक्रॉस मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि नेत्र उत्सर्जन वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जीएल हिंगड़ ने किए जिन्हें प्रत्यारोपण के लिए नेत्रदान सहयोगी बृजलाल कुमावत के सहयोग से राजस्थान आई बैंक एसोसिएशन राजस्थान के उदयपुर प्रभारी को प्रेषित किए गए। इस अवसर पर सुंदरलाल रांका, प्रकाश रांका, अनिल कुमार रांका, महेंद्र सिसोदिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक रांका, दिनेश रांका ने सहयोग प्रदान किया।

0 comments: