राजसमंदमें 75.03 फीसदी मतदान, 29 को परिणाम
राजसमंद. । यहां नगर परिषद के पार्षद पदों के लिए रविवार को 75.03 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया। 34 वार्डों में 42 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की कतारें लग गईं। उनमें खासा उत्साह था। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ा और धूप में तेजी आई, कतारें लम्बी होती गईं। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने वार्ड पांच में तथा निवर्तमान सभापति आशा पालीवाल ने वार्ड 24 में बूथ पर वोट डाला। जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाशचन्द वर्मा ने बताया कि सभी ईवीएम में कड़ी सुरक्षा में रखवा दी गईहै। 29 जनवरी प्रात: 8 बजे राजकीय बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना होगी।
0 comments: