पीएचसी में 24 घंटे सुविधा शुरू करने की मांग पर ध्यान नहीं

7:16 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजनगरके किशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सेटेलाइट अस्पताल में परिवर्तित कर 24 घंटे चिकित्सा सुविधा शुरु करने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। इसके लिए 174 ज्ञापन सौंपे गए। लेकिन अब तक इस ओर जिला प्रशासन ने ध्यान दिया और ना ही चिकित्सा विभाग ने सुध ली।

क्षेत्रवासियों ने इस संबंध में सीएम के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है। इसमें बताया गया कि राजनगर में किशोर नगर स्थित अस्पताल में 1995 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुविधा थी। शहर और इसके समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मिलती थी। लेकिन बाद में यह सब सुविधाएं बंद कर दी गई। वर्तमान में आरके अस्पताल राजनगर से 8 किमी दूर है। ऐसे में कोई भी हादसा होने पर रात के समय दूर आना-जाना पड़ता है।

वहीं समय पर साधन सुविधा नहीं मिलने से बड़े मामलों में जान तक बन आती है। राजसमंद मार्बल औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से मार्बल खदानों में काम करने वाले मजदूरों की आए दिन घटना दुर्घटना होती रहती है। जिससे मरीजों को कई बार जान तक गंवानी पड़ती है।

0 comments: