मंत्री की बाड़ेबंदी में सांसद की अखाड़ेबंदी का अब तक भी पेंच

7:05 AM Rajsamand Blog 0 Comments


पीएचईडीमंत्री किरण माहेश्वरी की बाड़ेबंदी से चार पार्षदों को अलग कर चुके सांसद हरिओमसिंह गुट की अखाड़ेबंदी का तीसरे दिन भी तोड़ नहीं निकाला जा सका। चुनाव के नतीजों से पहले ही सभापति पद के लिए भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने गई है। बड़े नेताओं में टकराव को लेकर शुरू हुई यह कलह राजसमंद भाजपा की गल फांस बन गई है। अब पार्टी के पदाधिकारी भी पार्षद उम्मीदवारों में दो खेमे होने की बात मान रहे हैं। परिषद चुनाव के परिणाम शुक्रवार को जाएंगे। ऐसे में अब सिर्फ एक दिन शेष रहते नाराज अलग हुए चार पार्षदों उम्मीदवारों को वापस लौटाना टेढ़ी खीर हो गया है। पिछले चुनावों में हार से सबक ले चुकी कांग्रेस ने इस बार एकजुटता दिखाई है। लेकिन अभी यह जाहिर नहीं है कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा है। जानकारों के अनुसार पीएचईडी मंत्री माहेश्वरी का धड़ा सत्यप्रकाश काबरा को सभापति बनाने के पक्ष में है लेकिन सांसद हरिओम सिंह राठौड़ का धड़ा जगदीश पालीवाल को समर्थन कर रहा है। कुछ प्रत्याशी भी काबरा को सभापति बनाने के पक्ष में नहीं बताए जाते हैं। इधर, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गुटबाजी को लेकर बाते हो रही हैं। ...

0 comments: