PM Modi के मेक इन इंडिया का दिखा असर, जापान इंवेस्ट करने के लिए बेचैन
सत्ता संभालने के साथ ही PM Modi ने जिस मिशन पर पूरे हिंदुस्तान को भरोसा दिलाया था, वो मेक इन इंडिया मिशन अब अपना असर दिखाना शुरू कर रहा है !
New Delhi, Dec 03 : देश की 16वीं लोकसभा पर कब्जा करने के बाद PM Modi ने अपनी कुर्सी संभालने के साथ ही उद्योग जगत को बूस्ट करने की अपनी नीति पर सबसे पहले हाथ लगाया था. जीत के बाद ही वो दुनिया के कई मंचों पर हिंदुस्तान के खुले दरवाजों का जिक्र करते हुए दिखाई दिए है और इसी का परिणाम है कि देश में नई सरकार आने और मेक इन इंडिया मिशन के लागू होने के बाद देश में करीब 1.2 लाख करोड़ का निवेश आया है.
कई देशों के निवेश को हरि झंडी मिलने के बाद अब जापान हिंदुस्तान में निवेश करने को बेचैन दिखाई दे रहा है. जापान की कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनिया भारत के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इंवेस्ट करने के लिए इंट्रस्ट ले रही हैं. और ये बात इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड सेमिकंडक्टर्स असोसिएशन (IESA) ने कही है. IESA के अध्यक्ष एम.एन.विद्याशंकर ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान ऐसा कहा, उन्होने बताया कि ‘जापान की करीब एक दर्जन से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इंवेस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई है’
0 comments: