स्कूल में फर्नीचर की मरम्मत करवाई
राजसमंद| फेविकोलचैम्पियन क्लब ने शांति कॉलोनी में बालिका छात्रावास में श्रमदान कर स्टूल, टेबल, दरवाजे, अलमारी की मरम्मत करवाई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा भाणावत ने क्लब के सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल, उपाध्यक्ष जानकीलाल, सचिव भैरूलाल, सह सचिव राजमल, व्यवस्थापक रमेशचंद्र उपस्थित थे।
0 comments: