राजसमंद में पीएचईडी मंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी और रोजगार मेले का उद्घाटन

7:02 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद में पीएचईडी मंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी और रोजगार मेले का उद्घाटन

‪#‎भीलवाड़ा‬ ‪#‎राजस्थान‬ पीएचईडी मंत्री किरण माहेश्वरी ने गुरुवार को राजसमंद में सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विकास प्रदर्शनी और रोजगार मेले का उद्घाटन किया.
इस मौके पर उन्होंने पिछले दो वर्षों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए इसे सतत जारी रखने की बात कही.
माहेश्वरी ने कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम मे जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा विभिन्न सरकारी और निजी कंपनियों को भी इंटरवल्यू के लिए आमंत्रित किया गया था.
इसके अलावा विशेषतौर पर राजसमंद की एतिहासिक झील मे विभिन्न जल क्रीड़ाएं शुरु करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुम्बई से भी एक कंपनी को बुलवाया गया था.
राजसमंद में पीएचईडी मंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी और रोजगार मेले का उद्घाटन
माहेश्वरी ने कहा कि यह मेला मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों पर बेरोजगार युवाओं को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किए गए हैं. इनका उद्देश्य कौशल विकास के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना है.
इससे पूर्व माहेश्वरी ने जनसम्पर्क विभाग के कार्यालय मे आयोजित दो वर्ष की विकास यात्रा पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर माहेश्वरी के साथ भीम विधायक हरि सिंह रावत, जिला प्रमुख प्रवेश सालवी और सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
माहेश्वरी ने इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात और आधा दर्जन पंचायतों मे जनसम्पर्क का कार्यक्रमों में भी भाग लिया

0 comments: