बैंक में पासबुक एंट्री बंद
नाथद्वारा।शहर के इंदिरा रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की शाखा पर ग्राहकों की पास बुक में एंट्री नहीं होने पर सोमवार को कई लोंगों ने विरोध जताया। महज कार्टिज बदलने के बाद मशीन चालू हो जाने से चालू हुई मशीन के बाद लोगों के खातों की एंट्री हुई।
सोमवार को बैंक की शाखा पर पासबुक में एंट्री कराने के लिये महिला एवं पुरुषों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई, परंतु मशीन के नहीं चलने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद वहां खड़े कई ग्राहकों ने बताया कि उनकी पास बुक में गैस की सबसिडी की राशि, बीमें की राशि एवं अन्य कटौतियों के साथ साथ पेंशन आदि की जानकारी वाले अपनी डायरियों में आनेवाली राशि को अपडेट करने में पांच छह महीनें परेशान हो रहे हैं। एक पेंशनधारी ने बताया कि यहां आने पर तख्ती लटकी रहती है कि पासबुक की एंट्री मशीन खराब है। पूछे जाने पर कहा जाता है कि ठीक होने पर ही एंट्री हो पाएगी।
कैश कांउटर पर भी कतार
सोमवार होने से बैंक में कैश के लेनदेन वाले कांउटर पर भी लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी। जिसमें कई बुजुर्ग थे, उन्होंने भी कहा कि यह आम बात हो गई है। बैंक में आने वाले ग्राहकों को परेशानी नहीं हो इसके लिए मशीन लगवाने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद यह समस्या नहीं रहेगी।रामानंद चौधरी, सीविल इंजीनियर एसबीबीजे जोन उदयपुर
स्टाफ की कमी भी है, जिससे कैश कांउटर, जमा करने वालों व अन्य कार्य भी हमें करने पड़ते हैं और कई बार मशीन खराब हो जाने पर ठीक कराने में समय लग जाता है। जिससे कभी परेशानी आती है। पीएल शर्मा, मुख्य शाखा प्रबंधक एसबीबीजे नाथद्वारा
0 comments: