दोहरी टोल वसूली

3:57 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद।गृह जिले में पंजीकृत वाहन चालकों से भी बाहरी वाहनों के लिए तय टोल शुल्क वसूला जा रहा है। इसको लेकर अब बस, ट्रक, ट्रेलर चालक विरोध में खड़े हो गए हैं, जो महाराष्ट्र की तर्ज पर गृह जिले में पंजीकृत वाहनों को टोल शुल्क से मुक्त करने की मांग पर अड़ गए हैं। जल्द समाधान न होने पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने तो आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। 

जानकारी के अनुसार जिले में पंजीकृत थ्री एक्सल वाहनों के लिए 185 तथा चार से अधिक एक्सल के वाहनों का शुल्क 260 रुपए तय होने के बावजूद बाहरी वाहनों का निर्धारित शुल्क 520 रुपए वसूला जा रहा है। बोर्ड टोल दर अंकित होने के बावजूद राजसमंद जिले में पंजीकृत वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूला जा रहा है। राजसमंद से लेकर नाथद्वारा, उपली ओडन व घोड़ाघाटी के आस पास के व्यवसायिक वाहनों का संचालन उदयपुर में होता है, जिनके लिए मुसीबतभरा हो गया है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सत्येंद्र सेन ने बताया कि नेगडिय़ा टोल प्लाजा पर तय टोल शुल्क अव्यावहारिक है और राजसमंद में पंजीकृत वाहनों को टोल शुल्क मुक्त करना होगा। सेन ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पंजीकरण का पेंच

फ्री पास जारी करने में बड़ा पेंच यह है कि कई वाहन मालिकों के वाहन दूसरे जिलों में पंजीकृत हैं, लेकिन इस्तेमाल स्थानीय क्षेत्र में रहकर कर रहे हैं। नला निवासी वाहनधारी अमर सिंह राठौड़, देलवाड़ा के दीपक चौहान तथा रठूंजणा के छगनलाल ने बताया कि उनके वाहन उदयपुर से पंजीकृत हैं। फ्री पास राजसमंद से पंजीकृत वाहनों को ही दिया जाएगा।

0 comments: