दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई का छापा, केजरीवाल का दफ्तर सील किया
नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई ने छापे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दफ्तर सील कर दिया गया है। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को मुख्यमंत्री दफ्तर के अंदर और बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में इस कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जब मोदी मुझसे राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पाए तो इस तरह की कायरता पर उतरे।’
0 comments: