स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण

5:57 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद| कृषिविज्ञान केन्द्र सभागार में रविवार को नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से नवचयनित राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर हुआ। इसमें रमेशचन्द्र माली ने कहा कि आज के युवाओं की सोच को बदलने की जरूरत है। तभी समाज में परिर्वतन संभव है। सकारात्मक सोच से ही समाज, देश का विकास हो पाएगा। पूर्व जिला युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने युवाओं से कहा कि वे सदैव नए दायित्वों को लेने के लिए तत्पर रहे, इससे आत्म विश्वास की भावना विकसित होगी। उन्होंने भारतीय संविधान, नागरिक अधिकार, कर्तव्यों, सम्प्रेषण कला, रिर्सोस मेपिंग पर विचार रखे। राष्ट्रीय युवा अवार्डी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बोलीवाल ने युवा मण्डल, कार्य योजना कार्यक्रमों, रिपोर्ट लेखन, युवा मण्डल लेखों के संधारण पर विचार रखे। 

0 comments: