वार्षिकोत्सव में झूमे स्टूडेंट, ग्रान्ड पेरेन्ट्स डे मनाया
जे.के.ग्राम स्थित लक्ष्मीपत सिंहानिया स्कूल की प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिकोत्सव, दादा-दादी दिवस शनिवार सुबह स्कूल प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जे.के. टायर वक्र्स के उपाध्यक्ष कार्मिक एल. पी. श्रीवास्तव ने दीप जलाकर की। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय अभिषेक ने की तथा विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक वाणिज्य लेखा अनिल मिश्रा थे। श्रीवास्तव ने स्कूल की उपलब्धियों को बताया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर दादा-दादियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं रखी गई। तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दादा-दादियों को भी पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों की सर्कस की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर डी. के. पाण्डेय, डी. के. गुप्ता, वनिता शर्मा का सहयोग रहा। इस दौरान छात्र उपस्थित रहे।
राजसमंद. लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल में कार्यक्रम में प्रस्तुति देते बच्चे।
0 comments: