सबसे ज्यादा ठंडी रही यह बीती रात
राजसमंद ।
सर्द हवाओं नेें दिन में भी लोगों को धुजा दिया। दिनभर लोग धूप सेवन करते नजर आए। गर्मव्यंजनों की दुकानों पर भीड़ रही।
सर्द हवा चलने से गलन का अहसास बढऩे लगा है, हाड़ कम्पाने लगे हंै। धूप सुहानी लगने लगी है। गजक, पिण्डखजूर, दूध-जलेबी, चाय आदि के ठेलों व प्रतिष्ठानों पर भीड़ लगी दिखी।
घरों में मक्का के व्यंजन भी बनने लगे हैं। दिनभर में तापमान बढ़ा, लेकिन शाम होने के साथ सर्दी फिर बढ़ गई। लोग गर्म कपड़ों में लदे नजर आए।
लोग अलाव तापकर सर्दी भगाने की कोशिश कर रहे थे। सर्दी से सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ। सोमवार रात का तापमान 0.5 डिसे, जबकि मंगलवार दोपहर में अधिकतक तापमान 25.6 डिसे रहा।
जमने लगी ओस
नाथद्वारा. क्षेत्र में शीतलहर का असर जबर्दस्त रहा। तेलियों का तालाब स्थित पुदीने की फसल पर ओस की बूंदे जम गईं। सुबह से लेकर शाम तक जबर्दस्त सर्दी का असर रहा।
रिछेड़. गत चार दिनों से सर्दी ने कहर ढा रखा है। लोग पूरे दिन गर्म कपड़े पहनकर व शॉल ओढ़कर घूम रहे हैं। सुबह-शाम अलाव के पास बैठकर निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्कूलों में अवकाश नही
अभी स्कूलों में अद्र्ध वार्षिक परीक्षा चल रही है। सरकारी विद्यालयों का समय भी सुबह करीब साढ़े नौ बजे है। इस समय सर्दी का असर कम रहता है। फिलहाल विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की संभावना नहीं है।
युगलबिहार दाधीच,
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, राजसमंद
0 comments: