पारदर्शिता में पोल, पर्दे में निरीक्षण
राजसमंद।मजबूत, सामंजस्य, सौहाद्र्रता के साथ पारदर्शी पुलिस तंत्र की दुहाई देने वाले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव दासोत ने खुद का दौरा पूर्ण गोपनीय रखा। पुलिस थाने से लेकर रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक दफ्तरों के निरीक्षण भी मीडिया से बचते हुए पर्दे में निरीक्षण किए। साथ ही जवानों की व्यक्तिगत समस्या, थाने के मासिक बजट सरीखे कई सवालों के जवाब देने में टालमटोल ही करते रहे।
दासोत सुबह साढ़े आठ बजे जिला रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे, जहां सेरमोनियल परेड का निरीक्षण किया, जिसमें एसपी डॉ. विष्णुकांत, एएसपी हर्ष रतनू के साथ डीएसपी, थानेदारों व 26 8 जवानों ने परेड की। परेड की तीन प्लाटुन में एक महिला प्लाटुन के अलावा मिनी बैंड प्लाटुन भी शामिल थी। परेड में शांति, अनुशासन व लक्ष्य के प्रति सतर्कता का संदेश दिया। बलवा परेड व बिगड़ी शांति व्यवस्था को नियंत्रित करने के डेमो प्रदर्शन देखने के बाद आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पुलिस लाइन की हर शाखा के निरीक्षण में मिली खामियों को सुधारने के लिए भी निर्देशित किया। एसपी डॉ. विष्णुकांत एडीजी को शाखा की व्यवस्था, उपलब्ध स्टाफ व संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संपर्क सभा पर भी लगा रहा पर्दा
पुलिस जवानों व अधिकारियों के दैनिक दफ्तर व फील्ड के कामकाज में आने वाली समस्याएं बताने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन आयोजित संपर्क सभा पर भी पर्दा ही रहा। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से मुखातिब होकर एडीजी दासोत ने बताया कि जवानों की समस्या सुनकर हाथोंहाथ समाधान किया और व्यसनमुक्त रहने के लिए पे्ररित व प्रोत्साहित किया गया। फिर आरओ बैठक में पांच जवानों की निजी समस्या सुनने की औपचारिकता भी पूरी की गई।
बंद पालनागृह फिर होगा शुरू
एडीजी दासोत ने महिला कांस्टेबलों के ड्यूटी के छोटे बच्चों की देखभाल के लिए जिला पुलिस लाइन में शिशु पालना गृह जल्द शुरू करने की बात कही, जबकि पालना गृह पहले से है, मगर संचालन ही नहीं हो पा रहा है। साथ ही ड्यूटी स्थल पर खासकर महिलाओं के लिए बस में ही शौचालय की सुविधा विकसित करने के लिए आश्वास्त किया।
हर सवाल पर करते रहे बचाव
थाने में जाने से हर कोई हिचकता है, पीडि़त का सीधे प्रकरण दर्ज करना तो दूर उल्टा झिड़कने के सवाल पर एडीजी दासोत बोले कि हद तक सुधार हुआ है, मगर सुधार गुंजाइश भी बहुत है। सफाई देते हुए दासोत बोले कि तीन साल में पुलिस कस्टडी में एक भी व्यक्ति मौत नहीं हुई, जो सुधार व बेहतर व्यवस्था का ही सूचक है।
एनजीओ-प्रशासन के पाले में बात
स्मैक के नशेडिय़ों की तादाद बढऩे व चोरी में हर तीसरा आरोपित नशेड़ी मिलने के सवाल पर एडीजी दासोत बोले पुलिस कानून व्यवस्था की दृष्टि से स्मैक पीने वालों पर कार्रवाई करेगी। इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों, चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन को भी आगे आना होगा। संयुक्त प्रयास से ही पूर्ण अंकुश संभव है।
जनसहभागिता शिविर आज
आमजन के अभाव अभियोग सुनने के लिए पुलिस थाना कांकरोली में जनसहभागिता शिविर मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दासोत आमजन से रूबरू होंगे, जिनकी समस्या सुनने के साथ ही त्वरित निस्तारण करेंगे। पुलिस थानों में जवानों के आचार, व्यवहार में बदलाव के लिए सुझाव भी प्राप्त किए जाएंगे। पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें भी प्राप्त निस्तारण किया जाएगा। एडीजी दासोत ने शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का आह्वान किया।इस कॉलेज के छात्र फीस या पुराना कार्ड दिखाकर 24 अगस्त सुबह 12.30 बजे तक नए कार्ड ले सकेंगे, जबकि बाकी विद्यार्थियों की कार्ड प्राप्त करने की तिथि 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। कार्ड 17 अगस्त से बांटे जा रहे हैं, जबकि जुलाई में ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई थी। विज्ञान महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में करीब 600 विद्यार्थी हैं, जिनमें से केवल 175 को ही चुनावों के तीन दिन पहले तक कार्ड मिले।
0 comments: