पुलिस का बदमाशों से आमना-सामना
भिवाड़ी ।
औद्योगिक क्षेत्र घटाल में स्थित एचएस बलवीर ब्रदर्स कम्पनी में सोमवार रात बदमाश लूट के इरादे से कंपनी में घुस गए। कम्पनी में बदमाशों ने मैनेजर अनिल यादव व चौकीदार धर्मवीर पासवान को बंधक बना लिया व लूट का प्रयास करने लगे। इसी समय मौके पर पुलिस पहुंच गई।
पुलिस को देखकर बदमाशों ने 25-30 राऊंड फायरिंग की व पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में 5-7 राऊंड फायरिंग की, लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर हरियाणा की ओर भाग गए। पुलिस का कहना है कि उक्त बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरियाणा क्षेत्र में होते हुए भागने में सफल हो गए इनको पकडऩे के लिए प्रयास किए जा रहे है। मामले की रिपोर्ट कम्पनी के मैनेजर अनिल यादव ने दर्ज कराई।
समझदारी आई काम
कम्पनी का माल लूटने से बचाने में अहम भूमिका कम्पनी के मैनेजर अनिल यादव व गार्ड धर्मवीर पासवान ने निभाई, जिन्होंने बदमाशों की आहट आते ही कम्पनी मालिक का सूचना दे दी व कम्पनी मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस पर गश्त कर रहे थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत सहित पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया व वारदात नहीं हो पाई।
कहीं से भी घुस सकते है बदमाश
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की तीन तरफ से हरियाणा सीमा लगी हुई है। हरियाणा सीमा से लगते क्षेत्र में कई अवैध है, जिनका उपयोग कर बदमाश घटना को अंजाम देकर पार हो जाते है व पुलिस देखते रह जाती है।
ट्रांसपोर्ट कम्पनी से लाखों का माल पार
भिवाड़ी. चौपानकी थाना क्षेत्र के गाडपुर मोड़ स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय से चोर लाखों का सामान व 6000 रुपए नगदी पार कर ले गए। एमजीएससी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक असगर पुत्र युनूस निवासी खरखड़ी ने बताया कि वह सोमवार रात करीब 12 बजे कार्यालय से घर गए थे। पांच कर्मचारी कार्यालय में ही सो रहे थे। आशंका जताई गई है कि अज्ञात चोरों ने कार्यालय में सो रहे कर्मचारियों का नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया व कार्यालय में रखा सारा सामान चोरी कर फरार हो गए।
ये सामान ले गए चोर
ट्रांसपोर्ट कार्यालय से चोर 2 मोटरसाइकिल, 2 कम्प्यूटर, 5 स्मार्ट फोन, 1 प्रिंटर, सीसीटीवी की डीवीआर मशीन का पूरा सैटअप व साठ हजार रुपए पार कर ले गए।
मामले की सूचना मिली है, अलग-अलग बयान आ रहे है। अभी जांच की जा रही है।
सुनील कुमार, थानाप्रभारी चौपानकी
0 comments: