किसानों के लिए फायदेमंद सुपर मार्केट
भीम।सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि मिनी सुपर मार्केट किसानों, गरीबों एवं आमजन के लिए फायदेमंद होंगे। क्योंकि इसमें गुणवत्तापूर्ण सामान वाजिब दर पर मिल सकेगा। सरकार का यह सहकारिता के क्षेत्र में अभिनव कदम है। किलक रविवार शाम को कस्बे में मिनी सहकार सुपर मार्केट के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुपर मार्केट में सभी ब्राण्डेड किराणा उत्पाद मिलेंगे एवं उपभोक्ताओं को कम्प्यूटरीकृत बिल दिये जाएंगे। इसमें गुणवता आधारित सेवाएं एवं मानक स्तर के उत्पादन आमजन को उपलब्ध कराना सरकार की प्रथम प्राथमिकता रहेगी तथा गरीबी दूर करने की दिशा में सहकारिता आंदोलन के जरिये किसानों को सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी, सांसद हरिओमसिंह राठौड़, क्षेत्रिय विधायक हरिसिंह रावत, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, प्रधान नरेन्द्र बागड़ी, जिला कृृषि मंडी अध्यक्ष बालूसिंह रावत, देवगढ़ प्रधान उम्मेद सिंह, जीएसएस अध्यक्ष मोहनसिंह चौहान आदि ने भाग लिया। अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ने सहकारिता क्षेत्र में नवाचारों को अपनाने एवं सफल संचालन की बात कही। इस अवसर पर भीम सरपंच गिरधारी सिंह, टोगी सरपंच जयेन्द्र सिंह, कूकडा सरपंच भैरू सिंह, मण्डावर सरपंच प्यारी रावत आदि मौजूद थे।
0 comments: