मनोहर और राधिका अस्पतालों की अल्ट्रासाउंड मशीनें सील

12:15 AM Rajsamand Blog 0 Comments

संभाग में कहां कितना लिंगानुपात 


नेशनलइंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ने निरीक्षण में शहर के कल्पना नर्सिंग होम और महावीर हॉस्पिटल के रिकॉर्ड में भारी हेरफेर पाया है। इंदिरा इन्फर्टिलिटी सेंटर में भी कई कमियां मिलीं। मॉनिटरिंग कमेटी ने भ्रूण जांच मामले में गड़बड़ी पर राजसमंद में मनोहर हॉस्पिटल और राधिका हॉस्पिटल में मौके पर अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करवा दिया। कमेटी ने उदयपुर और राजसमंद जिले में अचानक दबिश देकर 6 हॉस्पिटल और क्लिनिक में लापरवाही का प्राथमिकी तौर पर भंडा फोड़ किया। पीसीपीएनडीटी विभाग की नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ने यह कार्रवाई विशेषकर उदयपुर संभाग में घटते लिंगानुपात को लेकर की है। राजसमंद में तो बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मशीनें भी सील की। यहां लिंग पहचान करने के मामले में टीम को पूरी तरह संदेह हो गया था। जबकि डॉ. रेखा शर्मा हॉस्पिटल के रिकॉर्ड में कमियां पाए जाने पर जांच के बाद कानूनी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। टीम में डॉ. नीलम सिंह और डॉ. सुभाष बालियान सहित स्थानीय कॉर्डिनेटर थे। 

उदयपुर . संभाग भर के काे-ऑर्डिनेटर्स की बैठक लेते नेशनल इंस्पेक्शन मॉनिटरिंग कमेटी के अधिकारी। 

इंस्पेक्शन जारी रहेगा 

^बच्चियोंके घटते अनुपात को लेकर केन्द्र सरकार बहुत गंभीर है, लेकिन ज्यादातर क्लिनिक और हॉस्पिटल इसकी पालना नहीं कर रहे हैं। उदयपुर-राजसमंद में भारी कमियां मिली हैं जिन्हें नेशनल अथॉरिटी के समक्ष रखकर पूरी मामले की जांच कराई जाएगी। आगामी समय में वापस उदयपुर संभाग में टीम का इंस्पेक्शन नियमित जारी रहेगा। डॉ.नीलम सिंह, मेम्बर, नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी 

कल्पना और महावीर हॉस्पिटल के मौके पर रिकॉर्ड देखकर टीम खुद हैरान रह गई। यहां ज्यादातर प्रसूता यानी मरीज के रजिस्ट्रेशन फार्म में डॉक्टर्स ने गलत जानकारी दी हुई थी। दरअसल, फार्म में महिला के पहले के बच्चों की उम्र सहित पूरा विवरण, फोन नंबर सहित अन्य डिटेल भरनी होती है। जब टीम ने एक महिला के फार्म में अंकित मोबाइल नंबर पर फोन करके पूछा कि उनके कितने बच्चे हैं तो बताया गया कि तीन बेटियां हैं और इसकी जानकारी फार्म भरते समय डॉक्टर्स को दी गई थी, लेकिन डॉक्टर्स ने फार्म में सिर्फ एक बेटी का ही हवाला लिखा। ये मात्र एक ही केस नहीं, ऐसे कई फार्म से फोन नंबर लगाए गए और पूरा मामला उजागर होता गया। 

(बाल लिंगानुपात (0-6 वर्ष) घटा है।) 



जिला 2001 2011 अंतर 

उदयपुर947 924 -23 

राजसमंद 936 903 -33 

डूंगरपुर 955 922 -33 

बांसवाड़ा 962 934 -28 

चित्तौड़गढ़ 926 912 -14 

प्रतापगढ़ 953 933 -20

0 comments: