जलदाय मंत्री किरण आज राजसमंद दौरे पर
राजसमंद|जलदायमंत्री किरण माहेश्वरी शनिवार को अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी,जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत करेंगी।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी शनिवार प्रातः 10.30 बजे बाई पास स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के पास स्काउट गाइड के नव निर्मित भवन का उद्घाटन करेंगी। 11.30 बजे नगर परिषद सभा भवन राजसमंद पर आयोजित नप बोर्ड की साधारण सभा मे शिरकत करेंगी,दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत महासतियों की मादड़ी ग्राम घाटी में भैरूजी मन्दिर पर भाजपा ग्रामीण मण्डल द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में,तत्पश्चात् सायं 5 बजे मेवाड़ स्पोर्टस क्लब मे जिम के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी। शाम 6 बजे माहेश्वरी उदयपुर प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेंगी,जहां रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों हिस्सा लेंगी।
0 comments: