नील नितिन ने गाकर कहा, जिंदगी ख्वाब है.. तो मिली तालियां व सीटियां.
कुंभलगढ़. ।
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने जब अपनी सुरीली आवाज में जिंदगी ख्वाब है..गीत गाया तो प्रशंसकों ने जमकर तालियां व सीटियां बजाकर स्वागत किया।
सिलसिला यहीं पर नहीं थमा रहा, लोग अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक पाए। नील नितिन ने अपने प्रशंसकों की फरमाईश पर गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
मौका था विश्व प्रसिद्ध कुभंलगढ़ पर गुरुवार को 'हैरिटेज फोर्ट वॉक' के आयोजन का। यह हैरिटेज वॉक जिला प्रशासन राजसमन्द एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कुंभलगढ़ महोत्सव के तहत सुबह 9 बजे किले की दीवार से शुरू हुई। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता नीलनितिन मुकेश भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
हैरिटेज वॉक को राजसमंद कलेक्टर अर्चना सिंह ने हरी झंडी कर पहला दल 9 बजे कर 47 मिनिट पर रवाना किया। कुल 5 दल बनाए गए थे।
वॉक के लिए कुल कुल 283 आवेदन आए जिसमें से 183 चयनित हुए। इसमें 9 महिलाएं शामिल थीं।
पुरुष वर्ग में सिरोही के भरत कुमार ने 55 मिनिट 10 सेकंड में और महिला वर्ग में वल्लभनगर की ललिता व्यास ने 60 मिनिट 17 सेकंड में वॉक पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को एक्टर नीलनितिन मुकेश ने पुरस्कृत किए।
0 comments: