फोरलेन पर पड़े पत्थर से तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन जने जख्मी
राजसमंद|उदयपुर-गोमतीफोरलेन पर देलवाड़ा क्षेत्र में अनंता अस्पताल के समीप सड़क पर बड़े बड़े पत्थर के कारण एक के बाद एक तीन कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इसमें बड़ी जनहानि नहीं हुई। चालकों ने जैसे-तैसे गाड़ी को संभाला। इसमें तीन जनों का मामूली चोट आई। एक वाहन चालक फतेहपुरा निवासी पुष्कर सिंह ने बताया कि उदयपुर से राजसमंद रहे है। इसी दरमियान अनंता अस्पताल के पास सड़क पर बड़े पत्थर होने से उनकी गाड़ी के आगे चली रही एक कार पत्थर पर चढऩे से असंतुलित होकर पलटते पलटते बची। साथ ही पीछे रहे दूसरी कार भी उससे जा भिड़ी। साथ ही पीछे से रही पुष्कर सिंह की कार भी उन वाहनों से जा भिड़ी। इनकी कार के दोनों टायर फूट गए। आगे चल रहे वाहनों में तीन लोगों के चोटें आई। पुष्कर सिंह उनके मित्र मुकेश सनाढ्य इस हादसे में बच गए।
0 comments: