राजसमंद: युवा सम्मेलन 7 को

10:16 AM Rajsamand Blog 0 Comments

अखिल राजस्थान सनाढ्य युवा मंडल का युवा सम्मेलन मातृकुंडिया में 7 मार्च को महाशिव रात्रि पर होगा। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक उन्नयन,विचारों का आदान-प्रदान,सामाजिक उत्थान पर चर्चा होगी। शाम को शोभायात्रा के बाद रात्रि जागरण होगा।

अध्यक्ष दिनेश सनाढ्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवरतन सनाढ्य,सचिव संपत सनाढ्य,कोषाध्यक्ष श्याम लाल सनाढ्य संबोधित करेंगे। यह जानकारी संयोजक शिवप्रसाद सनाढ्य ने दी।

0 comments: