आप पार्टी समस्याओं पर ज्ञापन देगी
राजसमंद|आमआदमी पार्टी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वन बूथ टेन यूथ पर कार्य करेगी। उक्त विचार जोनल इंचार्ज रणजीत ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक में कहे। पार्टी के जोन इंचार्ज रणजीत सिंह ने बताया कि जनता की समस्या सड़क,सफाई,बिजली,पानी है। इसके लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सवाल जनता की और से पूछे जाएंगें। इसके साथ ही संगठन में प्रकाश जैन सेक्टर इंचार्ज ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में सर्कल इंचार्ज बनाए हैं। तिलकेश शर्मा,कमलेश सांचिहर,रोशन आमेटा,यूनुस भाई,लालूराम मेघवाल,प्रताप सिंह,दिनेश पुरोहित,दिनेश जोशी,पुनीत परिहनी,मंगल सिंह राठौड़ को बनाया है। भीम विधान सभा क्षेत्र में तेजमाल जैन,लादूराम शर्मा,नरेंद्र कुमार दीक्षित,प्रकाश भाट,रमेश सिंह रावत,भगवान दास वैष्णव,कैलाश गर्ग,अहसान मोहम्मद छीपा,भगवत सिंह राजपूत,तुलसी राम सेन,नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के लिए दिनेश सनाढ्य सेक्टर इंचार्ज ने गोपाल सदन,दिनेश भील,भरत कुमार पालीवाल,कुंभलगढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए सर्कल इंचार्ज भंवर लाल गुर्जर श्याम सिंह नियुक्त किए।
0 comments: