सांसद ने सुनी समस्याएं, योजनाओं की प्रगति जानी
राजसमंद.सांसदहरिओम सिंह राठौड़ ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सांसद कक्ष में जन सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में राष्ट्र चेतना जाग्रत करना ही हमारा राष्ट्र धर्म हैं। भाषणों से समस्या का समाधान संभव नहीं ह। सांसद राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए कि केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं जैसे मुद्रा योजना,मेक इन इंडिया,सत्यमेव जयते,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति,सुकन्या समृद्धि,अटल पेंशन,मिशन इंद्र धनुष,काया कल्प योजना,डिजिटल इंडिया,जन स्वावलंबन,कौशल विकास जेसी कई जन कल्याणकारी और ग्रामीण विकास की योजना हैं जिनको घर घर तक पहुंचाना चाहिए। जनसुनवाई में मंडियाना रेलवे विभाग से स्कूल की दीवार बनवाने रेल्वे ट्रेक पर बनी फाटक संख्या 19 को खुलवाने की मांग की गई और बाद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्व चेयर मेन महेश पालीवाल,भीम सिंह चौहान,जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल,पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक,पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना,राजकुमार अग्रवाल,पार्षद भेरूलाल कच्छारा,कृष्ण कुमार अग्रवाल,युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील जोशी,महेंद्रसिंह चौहान,पार्षद दीपक शर्मा,शिशुपाल चौधरी,जवाहर जाट,रमेश खींची,जगदीश कुमावत सहित कई कार्यकर्ता जन सुनवाई में ग्रामीण मौजूद थे।
0 comments: