जनसुनवाई में अतिक्रमण, अवैध दुकानों की शिकायतें आई
रेलमगरा | उखण्डस्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी तरू सुराणा विकास अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा ने की। एसडीएम ने भामाशाह सीडिंग के बारे में जानकारी दी। साथ ही पेंशन की निरस्त किए फार्माें के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बंशी लाल शर्मा ने बताया कि खेत के जाने के रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है। इस पर तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमियों पर 91 की कार्यवाही की जा रही है। कुरज के पंचायत समिति सदस्य कन्हैया लाल स्वर्णकार ने बताया कि कुरज कृषि मण्डी के पास कृषि मण्डी की जमीन पर अवैध दुकानों का निर्माण कर दिया है। इन दुकानों में अवैध धन्धे किये जा रह हैं। रेलमगरा निवासी महेश गर्ग ने बताया कि पोखरी नाडी़ हनुमान मन्दिर के पास हैण्डपम्प खराब पडा़ है। इस पर सहायक अभियन्ता ने दो दिन मे ठीक करने की बात कही। बालूराम जाट ने बताया कि माइनिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन पर धमकाया जाता है वे कहते है कि आप बार-बार शिकायत नहीं करें। जनसुवाई में बहुत कम शिकायतें आई। इस दौरान बिजली निगम के सहायक अभियन्ता कैलाश खींची, पीडब्ल्यूडी के अभियन्ता हीरा लाल सालवी, थानाधिकारी मदनसिंह चौहान, तहसीलदार महेश चन्द्र ऐनीया, नायब तहसीलदार ओमपाल सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
रेलमगरा। शिकायत सुनते एसडीएम बीडीओ।
0 comments: