परेशान व्यापारियों ने मंत्री को सुनाई व्यथा
राजसमंद. जेकेमोड़ से पचास फीट चौराहा तक रुडिफ ने सड़क खोद कर सीवरेज लाइन डालने के बाद पीडब्ल्यूडी ने रोड का निर्माण नहीं करने पर शनिवार को मंत्री किरण माहेश्वरी को व्यथा सुनाते हुए कहा कि दिनभर धूल उड़ने से शहरवासियों के साथ ग्रामीणा क्षेत्रों के लोग भी परेशान हैं। मंत्री के व्यापारियों मांग करते हुए बताया कि सड़क निर्माण करवाया जाए। धूल से लोगों को अस्थमा की बीमारी हो जाएगी। इस मंत्री माहेश्वरी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिए कि दस दिन में सड़क तैयार कर बताओ। सड़क की गुणवत्ता पर पूर्ण रूप से ध्यान में रखने के निर्देश दिए। साथ ही रुडिफ के अधिकारियों से कहा कि दिन में दो बार पानी का छिड़काव किया जाए। इस दौरान पार्षद राजेश पालीवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments: