लॉटरी से पहले ही खजाने में आए 12 करोड़, कल आवेदन का अंतिम दिन
अगलेवित्तीय वर्ष के लिए देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के आवंटन में जुटे आबकारी विभाग के खजाने में आवेदन प्रक्रिया से ही 12 करोड़ रुपए आए हैं। शुक्रवार को अंतिम दिन हैं। जिले में देशी शराब के 144 समूह 12 अंग्रेजी शराब कि दुकानें हैं। अंतिम दो दिन में 5 हजार के आवेदन और आने की संभावना है। अगर इतने आवेदन आते है तो जिले को 20 करोड़ से अधिक राजस्व की आय होने की संभावना है।
वर्ष 2016-17 की आबकारी नीति के तहत जिले में देशी शराब की 144 समूह के 181 और विदेशी शराब की 12 दुकानों का आवंटन नौ मार्च को लॉटरी से होगा। इन दिनों ऑनलाइन आवेदन सिस्टम से हो रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व शुरू हुई प्रक्रिया में अब तक देशी शराब के 144 समूहों के लिए 6 हजार आवेदकों ने फार्म सम्मिट कर हार्ड कॉपी ऑफिस में जमा करा दी हैं। अधिकारी इन 144 समूहों को इसलिए क्लियर मान रहे हैं कि हर दुकान पर कम से 10 से 12 आवेदन हैं। अब लॉटरी से इन दुकानों का आवंटन होगा। विदेशी शराब की 12 दुकानों को लेने के लिए 600 आवेदन चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि चार मार्च होने से अभी आवेदकों की संख्या और बढ़ेगी। मित्र केंद्रों से फार्म अपलोड करने का आंकड़ा भी 2 हजार 300 पार है। मात्र आवेदन शुल्क से ही विभाग के खजाने में 12 करोड़ रुपए गए हैं। यह आंकड़ा आगामी दो दिन में 20 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। आवेदन शुल्क नोन रिफंडेबल है। देशी शराब की 10 लाख तक की दुकान के लिए आवेदन शुल्क 15 हजार और इससे अधिक की दुकान का 20 हजार हैं। अंग्रेजी शराब की दस लाख तक की दुकान का आवेदन शुल्क 15 हजार और इससे अधिक की दुकान का 21 हजार हैं। गत साल ये शुल्क देशी में क्रमश: 12 और 17 तथा अंग्रेजी शराब में सात हजार 8400 रुपए था।
आवेदन शुल्क बढ़ाया, अर्नेस्ट मनी कम की
इसबार आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी की गई, लेकिन गारंटी राशि (अर्नेस्ट मनी) में कमी की गई हैं, ताकि लॉटरी में भाग लेने के लिए डिमांड राशि जमा नहीं करानी पड़े। वहीं आवेदक भी ज्यादा से ज्यादा की संख्या में भाग ले सकेंगे। आबकारी विभाग ऑफिस में आवेदन के लिए पांच काउंटर स्थापित किए गए हैं। लॉटरी नौ मार्च को सुबह पुरानी कलेक्ट्री परिसर में निकाली जाएगी।
राजसमंद। देशी अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए आवेदन जमा कराने वालों की कतार।
0 comments: