संस्कारी हो कर स्कूल का मान बढ़ाये : प्रधान

1:21 PM Rajsamand Blog 0 Comments

भीम.कस्बेके राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मेशपुरी कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को विदाई समारोह में प्रधान नरेंद्र बागड़ी,अध्यक्षता,बीईईओ पृथ्वी सिंह कच्छावा,सरपंच गिरधारीसिंह के सान्निध्य में शनिवार को संपन्न हुआ। समारोह में प्रधान बागड़ी ने कहा कि छात्रों में जीवन मूल्य एवं आदर्शों की पालना करते हुए निरंतर आगे बढऩे की सोच रख संस्कार चरित्रवान बनकर परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाए। जिससे छात्र छात्राओं के माता पिता के साथ साथ गुरुजनों का मान भी बढऩा संभव हो। बीईईओ पृथ्वी सिंह कच्छावा ने कहा कि छात्राओं में परीक्षा में आत्मविश्वास रखकर परीक्षा में भाग लेकर कठिन से कठिन प्रश्न भी हल करके आए। कठिन प्रश्न देखकर घबराए नहीं। समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान नोडल प्रभारी डाउ सिंह,मोहनलाल वर्मा,मोहन सिंह,शशिबाला,श्रीराम गुर्जर,महेश कुमार,कमला देवी,लक्ष्मी देवी,गंगा देवी,प्रियंका देवी सहित विद्यार्थी मौजुद थे।

0 comments: