पहली बार मिराज बना एमडीबीपीएल-सीजन 6 चैम्पियन

7:03 AM Rajsamand Blog 0 Comments

स्पोर्ट्स रिपोर्टर. नाथद्वारा

दैनिकभास्कर और मिराज समूह की मेजबानी में और पेसिफिक के सहयोग से हुए एमडीबीपीएल सीजन-6 का खिताब पहली बार मिराज समूह ने अपने नाम किया। राबचा स्थित मिराज स्टेडियम में हुए रोमांच भरे फाइनल मुकाबले में मिराज ने वंडर क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से शिकस्त दी और बन गया चैम्पियन। इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पैरागन ने एस.एस कॉलेज को 4 विकेट से शिकस्त दी। मिराज के आदित्य गढ़वाल मैन ऑफ सीरीज और आदर्श शर्मा मैन ऑफ मैच रहे।फाइनल के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मदन पालीवाल सीएमडी मिराज ग्रुप और विशिष्ट अतिथि मिराज ग्रुप के मंतराज पालीवाल, सीडलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक हरदीप बख्शी, बीसीसीआई के मैच रैफरी कुलदीप माथुर, आरसीए सलेक्टर विवेकभान सिंह, येलो चिली के निदेशक सिद्धार्थ दशोरा, नारायण सेवा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने विजेता टीम को एक लाख रुपए का चेक ट्राफी दी। वहीं उपविजेता वंडर को 51 हजार का चेक तृतीय स्थान पर रहने वाली पैरागन टीम को 21 हजार का चेक ट्रॉफी दी। इधर समापन समारोह में मिराज के सीएमडी पालीवाल ने विजेता को अपनी तरफ से एक लाख का कैश प्राइज देने की घोषणा की।

एमडीबीपीएल सीजन-6 की चैम्पियन टीम मिराज के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ।

एमडीबीपीएल सीजन-6 के फाइनल मुकाबले में मिराज को विजेता बनाने वाले आदर्श शर्मा (65 रन) को तीसरे स्थान वाले मुकाबले में 54 रन बनाने वाले अमित वशिष्ठ को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया। इधर मिराज के स्टार प्लेयर आदित्य गढ़वाल (222 रन) को मैन ऑफ सीरिज चुना गया, इन्हें प्राइज के तौर पर सीडलिंग स्कूल की तरफ से सुजुकी जिक्सर बाइक दी गई। बेस्ट बल्लेबाज शाहरुख खान (183 रन) और गेंदबाज गौरव शर्मा (11 विकेट) को चुना गया। इन्हें ट्रॉफी के साथ पेनासॉनिक की तरफ से 32 इंच की एलईडी दी गई।

0 comments: