नाथद्वारा: भामाशाह शिविर 8 से 10 तक
राज्य सरकार की भामाशाह योजना के विशेष शिविर खमनोर पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केंद्र पर 8 से 10 मार्च को होंगे। ब्लॉक भामाशाह नोडल अधिकारी इंदाराम मेघवंशी ने बताया कि राज्य सरकार,संभागीय आयुक्त के निर्देशों से विशेष कैम्प लगवाए जाएंगे। इसमें बैंक अधिकारी,पटवारी,ग्राम सचिव,ई-मित्र संचालक बैंक वीसी उपस्थित रहेंगे।
0 comments: