बेटी के लिए न्याय की गुहार
नाथद्वारा|झालोंकी मदार निवासी एक व्यक्ति बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगाते थक-हार चुका है। गुरुवार को अपनी बेटी की गवाही दिलाने डिप्टी कार्यालय में आए पिता ने न्याय की गुहार लगाई।
झालों की मदार निवासी केसूलाल पुत्र किशनलाल खटीक ने बताया कि उसकी बेटी भावना की शादी उदयपुर के प्रकाश पुत्र जगदीश खटीक से हुई थी। उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। जिसका मामला खमनोर थाने में दर्ज करवाया था,लेकिन जांच में पक्षपात कर बेटी के पति प्रकाश के खिलाफ ही चालान पेश कर दिया। जबकि बेटी भावना ने ननद,सास ससुर पर मारपीट करने तथा दवाइयां देकर मानसिक बीमार करने का आरोप लगाया है।
0 comments: