चन्दनबाला महिला मण्डल की कार्यकारिणी का विस्तार

1:27 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद। चंदनबालामहिला मण्डल कांकरोली की अध्यक्षा पद्मा हींगड़ ने दो वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें मार्गदर्शिका कमलादेवी हींगड़,सज्जनदेवी बड़ाला संस्थापक,अध्यक्षा तारा पगारिया,संरक्षिका शकुन्तला बोल्या,पारस देवी हींगड़,पुष्पा पगारिया,सुमित्रा डांगी,मंत्री मधु पीपाड़ा,सहमंत्री लीना बोरदिया,उपाध्यक्षा लीला हींगड़,ललिता बाबेल,मंजू भण्डारी,कोषाध्यक्ष मधु ओस्तवाल,शिक्षा मंत्री सज्जन देवी बागरेचा,ममता पामेचा। संगठन मंत्री कंचन देवी हींगड़,प्रेमदेवी बोल्या,भागवन्तीदेवी बोल्या,व्यवस्थापिका मंजु सुराणा,अंजना हींगड़,सांस्कृतिक मंत्री कुसुम पामेचा,रेखा श्रीमाल,प्रचार मंत्री मंजु पामेचा,मंजु श्रीमाल,मंजु मारू,ललिता तलेसरा,आशा मोदी,लक्ष्मी चोरडिय़ा,उर्मिला महात्मा को मनोनीत किया।

0 comments: