कारखानों में ही नहीं सड़क पर भी सुरक्षा के नियमों का पालन करे कर्मचारी : एकेसिंह
जेकेटायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड,जेकेग्राम कांकरोली में शुक्रवार को 45 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रशासनिक भवन प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाया।
सुरक्षा ध्वज जेके टायर एम्पलाइज यूनियन के उपाध्यक्ष सज्जन सिंह राव एवं जेके टायर के वाइस प्रेसीडेंट एलपी श्रीवास्तव ने फहराया। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों,अधिकारियों एवं ठेकेदारों को संबोधित करते हुए संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट वक्र्स एलपी श्रीवास्तव ने आह्वान किया कि हमें सुरक्षित कार्य संस्कृति को निरंतर अपने जीवन में अपनाना होगा तथा इसे व्यक्तिगत सोच एवं प्राथमिकता में शामिल करना होगा। तभी हम स्वयं की एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
उन्होंने जीरो एक्सीडेंट की ओर बढऩे पर भी बल दिया। साथ ही श्रीवास्तव ने यह सुरक्षा पूर्ण सोच के लिए कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया।
सुरक्षा से संबंधित प्रतिस्पर्धाओं में भंवर लाल,अमित जोशी,सुनिल वैष्णव,मुबारिक हुसैन,चैन सिंह राठौड़,शंकरलाल कुमावत,दुर्गा सिंह,बाबूलाल शर्मा को पुरस्कार के लिए चयनित एवं सम्मानित किया।
दरीबा। दरीबा के स्थित कैप्टिव पावर प्लांट 80/2 में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वॉर्टसिला इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा शुक्रवार को 45 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पावर प्लांट हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के युनिट हेड एके सिंह,अध्यक्षता ऑपरेशन हेड मनोज अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि एक्जुकेटिव फायर एंड सेफ्टी कुलदीप चौधरी,एक्जुकेटिव सेफ्टी भरत सामतानी,वॉटशीला के डीजीएम ब्रजेश आचार्य,वॉटसीला दरीबा के प्लांट हेड सुनिल जैन,सेफ्टी इंसपेक्टर नितिन जैन आदि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एकेसिंह ने ‘’मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारीÓÓ के उद्घोष के साथ सुरक्षा शपथ दिलाई।
सुरक्षित रह कर एवं सुरक्षा उपकरणों को जीवन में आदत की तरह डाल कर हमेशा सुरक्षित रहे तथा कारखानों के साथ सड़कों पर भी कार्मिक क्रैश हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा के नियमों तथा साधनों का अवश्य उपयोग करें तभी जीवन सार्थक होगा।
प्रारंभ मे वॉटशीला के प्लांट हेड नितिन जैन ने अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सप्ताह भर सुरक्षा एक संस्कृति पर निबंध,लेख,कविता,लघु नाटक,मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम द्वितीय आने वालो को 13 फरवरी को समापन समारोह मे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
0 comments: