बेस्ट स्टूडेंट का खिताब पालीवाल को

6:16 PM Rajsamand Blog 0 Comments

बीएनकन्या महाविद्यालय के दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम मूमल में बेस्ट स्टूडेंट का खिताब प्रथम वर्ष वाणिज्य संकाय की छात्रा राजश्री पालीवाल रही। 

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि प्रथम रनर अप तृतीय वर्ष वाणिज्य संकाय की छात्रा पूर्वा जोशी तथा द्वितीय रनर अप तृतीय वर्ष विज्ञान संकाय की छात्रा सोनल दीक्षित रही। उपाचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विजेता छात्राओं को हरिओम सिंह राठौड़ सांसद, डॉ. निरंजन नारायण सिंह खोड़, अनिल मिश्रा, इन्द्रसिंह चूंडावत , रघुवीरसिंह, मूल सिंह, बलवन्त सिंह ने ताज एवं रिबन पहनाकर सम्मानित किया। 

0 comments: