प्रदर्शनी का उद्घाटन आज प्रभारी मंत्री करेंगी
राजसमंद| राज्यसरकार के कार्यकाल को दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, सूचना और जनसम्पर्क विभाग की तरफ से चार दिवसीय जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को सुबह 10 बजे सूचना केंद्र में पीएचईडी एवं जिले की प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी करेंगी।
कार्यवाहक कलेक्टर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि प्रदर्शनी में जिले के पर्यटन स्थलों, विभिन्न विभागों की उपलब्धियों, उद्घाटन, लोकार्पण समारोह के छायाचित्र लगाए है। जनसम्पर्क अधिकारी टी.आर. कण्डारा ने बताया कि प्रदर्शनी राजकीय अवकाश 19 20 दिसम्बर को भी आम लोगों के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।
रोजगार मेला होगा
जिलाप्रशासन, रोजगार विभाग की तरफ से बेरोजगार युवाओं, शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा विभिन्न निजी कंपनियां हाथो-हाथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। इसके लिए 17 दिसम्बर को सुबह बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में रोजगार मेला रखा गया है।
0 comments: