1 साल तक जब किसी ने नहीं ली सुध तो 3 दिन में इन युवाओं ने संवार दिया मैदान
सलूंबर. ।
सांसद आदर्श गांव टोड़ा के खेल मैदान में झांडिय़ां हटाने, समतल करने एवं बाउण्ड्री बनाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है।
सासंद कार्य योजना में यह कार्य प्रमुखता से लेने के बावजूद भी एक वर्ष से कार्य को किसी प्रकार की गति नहीं मिल पाई। इधर, स्थानीय युवाओं ने खेल मैदान को सही करने की जिम्मेदारी उठाते हुए तीन दिन से जनसहयोग से जेसीबी, ट्रेक्टर लगाकर झाडिय़ों को हटाने और मिट्टी डालकर समतलीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं, प्रशासन द्वारा खेल मैदान की योजना पर अभी तक ध्यान नहीं देने से युवा नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं व जनप्रनितिधियों को शीघ्र इस कार्य योजना को अमलीझामा पहनाने की मांग की।
ये बने अगुवा
खेल मैदान को सही कराने में सरपंच रमेश मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता हरिभाऊ मेहता, पूर्व वार्ड पंच राजुभाई मेहता, संजय, प्रकाश, कमलेश, नितेश, महेन्द्र, दुर्गेश, नरेश व रमेश मेहता सहित अन्य युवाओं की सक्रिय भागीदारी दिखाई दे रही है। यह टीम दिन-रात मैदान को तैयार करने में जुटी है।
मंजूरी दिलाने का प्रयास करेंगे
खेल मैदान गांव की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इसको प्रमुखता से स्वीकृत करवाकर कार्य को प्रारम्भ करना चाहिए।
कन्हैयालाल मेहता, पंचायत समिति सदस्य
खेल मैदान के लिए नया संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है। इस बारे में सांसद से भी चर्चा करेंगे। शीघ्रता से स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
परमानंद मेहता, चेयरमैन, क्रय विक्रय सहकारी समिति, सलूम्बर
एस्टीमेट भेजा है, स्वीकृति का इंतजार
मैदान के लिए तीन दिन पूर्व ही मनरेगा के तहत 15 लाख का एस्टीमेंट जिला परिषद को भेजा है। जैसे ही स्वीकृति आ जाएगी, काम शुरू कर देंगे।
खुमाण सिंह, सचिव, टोड़ा पंचायत
0 comments: