राजनगर, कांकरोली में सात दुकानों से चोरी मामले में अंतरराज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

6:19 PM Rajsamand Blog 0 Comments

राजनगरऔर कांकरोली के बाद उसी रात ब्यावर में दुकानों के शटर उखाड़ कर लाखों रुपए की नकदी और सामान चुराने वाली गैंग मेरठ की थी। पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश अंतरराज्यीय गैंग के हैं। ये दस साल से देशभर में चोरियां और नकबजनी की वारदात कर रही है, लेकिन पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। राजसमंद और अजमेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना को मेरठ से पकड़ लिया है और वारदात में चोरी का माल ले जाने में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने गैंग के शेष बदमाशों को नामजद कर इनका सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। 

अजमेर एसपी नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि गैंग का मास्टर माइंड उत्तरप्रदेश मेरठ के शाहजमाल निवासी मोहम्मद भूरे पुत्र साबर अली को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वाहन थाना ब्यावर सिटी में है। एएसपी हर्ष र|ू ने बताया कि शीघ्र ही आरोपी को राजसमंद लाया जाएगा। 

इस चोर गिरोह ने 10 11 दिसंबर की मध्य रात को राजनगर, कांकरोली थाना क्षेत्र की मोबाइल, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स की सात दुकानों के ताले तोड़ करीब 4 लाख की नकबजनी की थी। इसी रात इसी प्रकार की वारदात अजमेर के ब्यावर में भी की गई थी। इस पर राजसमंद के थाना राजनगर कांकरोली तथा अजमेर जिले के ब्यावर सिटी में मामले दर्ज किए गए थे।

ये हैं गिरोह के बदमाश 

बतायागया कि दोनों जिले के पुलिस दल ने गिरोह के सरगना सहित अन्य छह सदस्यों को ट्रेस कर लिया है। वाहन मालिक का पता अब तक नहीं चल पाया है। इसका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं। गैंग में इमरान, कासम, रिजवान सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार गैंग से चोरी का माल खरीदने वालों को भी गिरफ्तार करेंगे। 

राजसमंद में कांकरोली और राजनगर से चोरी किया माल दिल्ली के चोर बाजार में बेचना बताया है। पुलिस अब चोरी का माल बेचने वालों को भी पकडऩे का प्रयास कर रही है। 

देशभर में सक्रिय ये गैंग, पहली बार पुलिस गिरफ्त में आई 

थानाधिकारीविवेक सिंह ने बताया कि देशभर के आधे से अधिक राज्यों में इस नकबजन गैंग ने चोरी की 10 साल में कई चोरियां की। लेकिन पहली बार यह गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी है। इन बदमाशों ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंधप्रदेश सहित कई राज्यों में यह गिरोह वांछित है। 

ऐसे लगा सुराग 

राजसमंदऔर इसके तुरंत बाद ब्यावर में इसी गैंग ने चोरियां की थी। इससे पता चला कि यह गैंग यूपी के मेरठ जिले की है। फिर ब्यावर राजसमंद का पुलिस दल मेरठ पहुंचा और मास्टर माइंड को पकड़ा और शेष 6 गैंग के सदस्यों का भी सुराग लगाया। 

चोर बाजार में बेचते थे माल 

गिरोहका सरगना भूरे मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि जिस राज्य में चोरी करते उसी राज्य के नजदीकी चोर बाजार में चोरी का कीमती माल सस्ते में बेच देते थे। अधिकतर माल दिल्ली मेरठ के चोर बाजार में बेचते थे। 

दो जिलों की इस टीम ने पकड़ी गैंग 

दोनोंही जिलों की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसमें एसपी डॉ. विष्णुकांत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष र|ू, राजनगर थाना अधिकारी विवेक सिंह, एसआई तेजकरण चारण, एएसआई गजराजसिंह, हेड कांस्टेबल साइबर सेल गोविंदसिंह, पवनसिंह, कांस्टेबल केसरसिंह, मनोज, ड्राइवर केसरसिंह, कांकरोली थाने के राजूराम, एसआई अजमेर से आईपीएस डीएसपी ब्यावर जय यादव, एएसआई सुखराम, भगवानसिंह, देशराज, राजूराम, सोहनलाल शामिल है। दोनों जिलों की टीम 13 दिसंबर को मेरठ के लिए रवाना किया गया। 

0 comments: