मौके पर सुलझेगी हर समस्या
राजसमंद ।
जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रवीन्द्र नाथ टैगोर आयुर विज्ञानमहा विद्यालय तथा सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में पुरानी कलक्ट्री परिसर में आयोजित 20 दिसम्बर को नि:शुल्क नि:शक्तजन सहायता शिविर लगाया जाएगा।
शिविर विभिन्न विभागों के अधिकारी आने अपने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि शिविर स्थल पर नि:शक्तजनों के उपकरण निर्माण कर वितरित किए जाएगें। शिविर में नि:शक्तों के लिए रोड़वेज पास भी बनाए जाएंगे।
शिविर में बैंक की ओर से विशेष काउंटर लगाए जाएंगे, जहां मुद्रा, शिक्षा के अलावा विभिन्न बैंक ऋण के आवेदन भरे जाएंगे। इसके अलावा बकाया ऋण संबंधी न्यायिक प्रकरणों को भी मौके पर आपसी समझाइश के साथ निस्तारण किए जाएंगे।
शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, श्रम, कोषालय, नगरीय निकाय, पंचायतीराज विभाग के साथ समस्त सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाई जाएगी। शिविर में आने वाले आवेदनों को मौके पर ही निस्तारण करना हर महकमे के अधिकारी का मुख्य दायित्व रहेगा। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे।
विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कल
राजसमन्द . वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 दिसम्बर सुबह11 बजे सूचना केन्द्र में जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी करेंगी।
जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि प्रदर्शनी में जिले के पर्यटन स्थलों, विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों, आदि कार्यक्रमों का दिग्दर्शन छायाचित्रों के माध्यम से कराया जाएगा। प्रदर्शनी आम लोगों के अवलोकनार्थ प्रात: 11 से सायं 5 बजे तक खुली रहेगी।
0 comments: