17 निर्दलीय भी चुनाव मैदान में, अंतिम दिन 12 की नाम वापसी

9:34 AM Rajsamand Blog 0 Comments

नगरपरिषद चुनाव के 35 वार्ड में होने वाले चुनाव की स्थिति शुक्रवार को साफ हो गई। दो दिन में 19 उम्मीदवारों ने नाम वापसी की है। कहीं भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला होगा तो कहीं निर्दलीय भी डटे हुए हैं। शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान से हट गए। अब 34 वार्ड में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा। दोनों पार्टियों के अधिकृत उम्मीदवारों सहित 85 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

रिटर्निंग अधिकारी गोविंद सिंह राणावत ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशियों में वार्ड 4 से ज्योति, वार्ड 5 से अचल कुमार धर्मावत, गोपाल पालीवाल, भैरूलाल, सुनील कुमार, वार्ड 6 से गायत्री देवी, वार्ड 7 से युनूस खान, रफीक मोहम्मद, वार्ड 8 से शंकरलाल, वार्ड 30 से दिनेश कुमार खटीक, नारायण बैरवा, वार्ड 33 से सलीम ने अपना नाम वापस ले लिया।

इधर, दोनों ही पार्टियों में टिकट नहीं मिलने से नाराज निर्दलीय मान-मनुहार से नाम वापसी पर राजी नहीं हुए। अब भी चुनाव मैदान में समीकरण बिगाडऩे के लिए जुट गए हैं। इनमें भाजपा से वार्ड 4 से कैलाश निष्कलंक की प|ी देविका निष्कलंक चुनाव मैदान में है। इसी वार्ड से मनोज निष्कलंक, वार्ड 2 से गुलाब सिंह राव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसी प्रकार कांग्रेस से वार्ड 26 से गिरिराज सनाढ्य, वार्ड 17 से अर्पित जैन, वार्ड 14 से विजय ओझा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ये कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। निर्दलीयों में वार्ड 9 से जितेंद्र सोनी, वार्ड 29 से मीना तरवाड़ी, वार्ड 30 से हेमंत रजक, वार्ड 33 से शुभम टांक सहित कई प्रत्याशी मैदान में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

0 comments: