हेलमेट की बिक्री में अचानक उछाल दर्ज

8:10 AM Rajsamand Blog 0 Comments

ऑड-ईवन फॉर्मला के बाद हेलमेट की बिक्री में अचानक उछाल दर्ज किया गया

नई दिल्लीः जब से दिल्ली सरकार द्वारा शहर में बढते प्रदूषण को कम करने के लिए 15 दिनों के शुरुआत ऑड-ईवन स्कीम को लागू किया गया, तब से हेलमेट इंडस्ट्री ने बिक्री में काफी तेजी से उछाल दर्ज किया है। आईएसआई मार्क हेलमेट्स बनाने वाली कंपनियों के हेलमेट्स की बिक्री में काफी महत्वपूर्ण उछाल दर्ज किया गया है।

लोग कारों से मोटरबाइक्स और स्कूटर्स आदि का अधिक उपयोग कर रहे हैं और ये भी देखा गया है कि लोग अपना व्यक्तिगत टू-व्हीलर खरीदने की बजाए अन्य सहयोगियों के साथ कारपूलिंग को भी काफी पसंद कर रहे हैं।

श्री शैलेंद्र जैन, ग्रुप हैड, सेल्स एंड मार्केटिंग, स्टीलबर्ड ने कहा कि ‘‘अधिकांश लोग कारों आदि को छोडकर ऑफिस या कामकाज पर जाने के लिए दोपहिया को अपना रहे हैं। लोग अब अपने दायित्वों के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं और वे अपनी सुरक्षा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। वे फूड से लेकर फुटवीयर्स तक खरीदते हुए हर किसी चीज को लेकर दोहरे स्तर पर सब कुछ ठीक होना सुनिश्चित करते हैं और अब वे हेलमेट्स की खरीद पर भी काफी सर्तकता बरत रहे हैं। जब से ऑड-ईवन योजना को राजधानी में लागू किया गया है, हमारे हेलमेट्स की बिक्री में काफी उछाल आया है। बीते एक महीने में बिक्री में 15 से 2॰ प्रतिशत तक उछाल दर्ज किया गया है।

सडकों पर मोटरबाइक्स और स्कूटर्स की मौजूदगी बढना, इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली के लोगों की सोच भी बदल रही है और ये भी देखा गया है कि वे वे किसी भी अन्य स्थानीय एवं निम्नस्तरीय हेलमेट को खरीद कर अपनी सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं। वे सिर्फ आईएसआई मार्क वाले हेलमेट ही खरीदना चाहते हैं ताकि वे उनकी सिर की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें और वे असली भी हों। सरकार द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने में बढोतरी से भी लोगों ने अपने दायित्व का ध्यान से पालन शुरू कर दिया है और इससे शानदार परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इस नई योजना के कई सकारात्मक असर सामने आए हैं, पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर कम होना शुरू हो गया है और ब्रांडेंड हेलमेट्स की बिक्री बढ गई है जो कि लोगों की सुरक्षा को बढाते हैं।

कई सारे सकारात्मक परिणामों और सडक यातायात को लेकर आए कई सारे बदलावों के चलते ये उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही इसका दूसरा चरण भी लेकर आएगी।

0 comments: