अब मोबाइल पर जानिए अपनी डाक की लोकेशन

8:27 AM Rajsamand Blog 0 Comments

यदि आपने कोई स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट जैसे आर्टिकल बुक करवाए हैं और आप जानना चाहते हैं कि ये आर्टिकल सही पते पर सही समय पर पहुंचा या नहीं तो आप घर बैठे यह जानकारी अपने मोबाइल के जरिए ले सकते हैं।

डाक विभाग की ओर से हाल ही में अपनी मोबाइल एप्लीकेशन Óपोस्ट इन्फो एपÓ का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है जो विभिन्न प्रकार की डाक सेवाओं की रियल टाइम जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध करवा रहा है। यह एपएंड्रॉयड और विंडोज दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

डाक विभाग के मैसूर स्थित सेंटर फ ॉर एक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नॉलॉजी ने इसे तैयार किया है। पोस्ट इन्फ ो एप ग्राहकों के साथ डाककर्मियों और एजेंट के लिए भी काफी फायदेमंद है।

एप में है यह 6 तरह की जानकारी

1 ट्रैकिंग- एप के इस सेक्शन में ग्राहक पोस्ट ऑफि स में बुक किए गए स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, रजिस्टर्ड पार्सल और ई-मनीऑर्डर की लोकेशन और वितरण के समय के जानकारी ले सकता है।

2 पोस्ट ऑफि स सर्च- इसमें किसी भी डाकघर का नाम लिखकर उसका पिनकोड या किसी पिनकोड के अधीन कुल डाकघरों के नाम खोजे जा सकते हैं। इससे पत्र भेजने में सहूलियत होगी।

3 पोस्टेज कैलकुलेटर- आर्टिकल का वजन, इंश्योरेंस एमाउंट, वीपी एमाउंट फ ीड के बारे में पता चलता है। इससे ई-मनीऑर्डर , इंस्टेंट ई-मनीऑर्डर और मोबाईल मनी ट्रांसफर की दरों के बारे में भी जाना जा सकता है।

4 इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट- यह नए वर्जन में शामिल किया है। इसमें देश का नाम और आर्टिकल का वजन फ ीड करने पर यह एप उस पर आने वाले खर्च को तुरंत बता देगा।

5 प्रीमियम कैलकुलेटर- बीमित राशि और बीमाधारक की उम्र फ ीड करने पर पीएलआई और आरपीएलआई के प्रीमियम को कैलकुलेट कर सकते हैं। इसके अलावा डाक विभाग का बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट, मासिक आय योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी भी मिलती है।

0 comments: