कानून समझे, जिन्दगी को बचाए
राजसमंद। जिला कलक्टर कैलाशचंद्र वर्मा ने कहा कि यातायात व परिवहन नियमों को समझकर पूर्ण पालना करें, तो कई लोगों की जान बच सकती है। इसके लिए हर वाहन चालक रफ्तार पर नियंत्रण की जरूरत है। उन्होंने खुद के साथ परिवार, मित्रों को ट्रेफिक नियमों की पालना के लिए पे्ररित व प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
वे जिला सूचना केन्द्र परिसर में प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा हो और वह जागरूक रहकर अन्य की सुरक्षा भी करें।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विष्णुकान्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मार्च तक 20 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य है, जिसके लिए पुलिस के तहत हर शख्स की सहभागिता होगी, तभी पूर्ण सफलता संभव है। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने भी यातायात व परिवहन नियमों की वाहन चालकों द्वारा व्यवहारिक तौर पर अवहेलना के बारे में बताया। जिला परिवहन अधिकारी ओपी बैरवा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सप्ताह के दौरान 1300 वाहनों के चालान बनाए गए और नौ हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सप्ताह में 16 0 चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण व 2 नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, डीएसपी माधुरी वर्मा आदि थे।
0 comments: