वार्नर ने हार के बाद साथियों से कहा.
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरूआती चार मैच गंवाने के बाद अब भारत फॉर्म में लौट आया है। टीम इंडिया ने पांचवां व अंतिम वनडे जीतने के बाद मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला भी अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने तो नाबाद 90 रन की लाजवाब पारी खेली ही, लेकिन गेंदबाजों ने भी काफी अनुशासन दिखाया। कंगारू टीम की हार के बाद उनके ओपनर डेविड वार्नर ने साथी बल्लेबाजों को नसीहत दी है। वार्नर ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मेजबान टीम को भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ समझदारी से खेलने के साथ बडे स्टेडियमों का पूरा फायदा उठाना होगा।
वार्नर ने कहा कि बीच के ओवरों में हमारे में से कई खिलाडियों ने बडे शॉट खेलने की कोशिश की और ऑस्ट्रेलिया के बडे मैदान का पूरा फायदा नहीं उठाया। मुझे लगता है कि भारत में आप बाउंड्री लगाने की कोशिश में आउट होने से बच सकते हो क्योंकि मैदान थोडे छोटे होते हैं और फील्डर बल्ले के करीब होते हैं इसलिए आपको अपने शॉट पर अधिक फायदा मिलता है। लेकिन निश्चित तौर पर हमारी बल्लेबाजी में बेसिक्स की कमी दिखी और बडे मैदान पर दो रन बनाने की कोशिश करना है।
0 comments: