लोक अधिकार मंच की संगोष्ठी में जिले की समस्या पर चर्चा
राजसमंद| लोकअधिकार मंच की ओर से जिले की जनसमस्याओं को लेकर चौमुखा महादेव मंदिर में संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में सम्पत लढ्ढा ने टोल टैक्स का मुद्दे पर कहा कि राजसमंद जिले के वाहनों को रियायती पास देने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस लोक अधिकार मंच ने ज्ञापन देने का निर्णय किया है। रेलमगरा लोक अधिकारी मंच के अध्यक्ष किशनलाल लोढ़ा ने क्षेत्र की समस्या बताई कि रेलमगरा बस स्टैंड पर सीसी रोड बननी चाहिए। इसी प्रकार दूसरी समस्या स्थानीय गैस एजेंसी नहीं होने की है। लोक अधिकार मंच के जिला उपाध्यक्ष अंबाशंकर उपाध्याय ने कुंभलगढ़ क्षेत्र की समस्या प्रस्तुत की। आजादी के बाद भी केलवाड़ा में आवागमन के साधनों से वंचित है। जो रोडवेज की बसें चलती थी, वह भी बंद हो गई है। संगोष्ठी में फतहलाल लोढ़ा, फतहलाल गुर्जर, नरेंद्र सिंह कछवाहा, फतहलाल गुर्जर ने भी विचार रखे।
0 comments: