तीन बार विधायक बने हरिसिंह रावत बने मगरा विकास बोर्ड के चेयरमैन
राजसमंदभीम-देवगढ़क्षेत्र के तीन बार विधायक बने हरिसिंह रावत को सोमवार को मगरा विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया। भास्कर से बातचीत में रावत ने कहा कि मगरा विकास के तहत जो भी अधूरे काम हैं उसे पूरा करवाना प्राथमिकता रहेगी। ऐसे छोटे गांव जो सड़क से नहीं जुड़े हैं।
उन्हें सड़क से जोडऩे जैसे काम करने की प्राथमिकता रहेगी। साथ ही मगरा विकास के तहत ऐसे स्कूल जहां भवन की दरकार है वहां भवन बनवाए जाएंगे। जिन स्कूलों में पेयजल का प्रबंध नहीं वहां पर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। स्कूल की बाउंड्री बनवाई जाएगी।
इसी प्रकार के सारे विकास काय संपूर्ण किए जाएंगे। रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन पर जो विश्वास दिखाया है उसे पूरा करके दिखाएंगे। मुख्यमंत्री के विश्वास पर खरा उतरते हुए चहुंओर विकास के काम करवाया जाएगा। खासकर राजसमंद जिले जो सबसे बड़ा मगरा क्षेत्र में आता है। इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। गौरतलब है कि मगरा विकास के तहत छोटे गांव कस्बों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है, स्कूल भवन, बाउंड्री नहीं है या सड़क संबंधी कार्य किए जाते हैं। उनके चेयरमैन बनने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशियां मनाई। उल्लेखनीय है कि इसकी मांग लंबे समय से चल रही थी।
राजसमंद सहित पांच जिलों में है मगरा क्षेत्र
मगराक्षेत्र में राजसमंद जिले का बहुत बड़ा क्षेत्र आता है। इसके साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा, पाली उदयपुर जिले का कुछ हिस्सा मगरा क्षेत्र में आता है। इन पांच जिलों के मगरा विकास का जिम्मा हरिसिंह रावत को सौंपा गया है।
जीतकी हैट्रिक बना चुके हैं रावत
भीमविधायक हरिसिंह रावत तीन बार विधायक बन चुके हैं। वर्ष 2003 से लगातार भीम विधानसभा में जीत हासिल कर हैट्रिक बनाई है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने तीन बार जीतने पर उनको मगरा विकास बोर्ड के चेयरमैन का तोहफा दिया है। गौरतलब है कि हरिसिंह रावत ने वर्ष 2003 में 20 हजार 580 वोट, वर्ष 2008 में 752 और वर्ष 2013 में 19 हजार 611 वोटों से विधानसभा का चुनाव जीत था। तीनों ही बार उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत को हराया।
0 comments: