नागरिक ने दिए जिले के विकास बिंदूओ पर सुझाव
राजसमंद| तुलसीसाधना शिखर समिति सभागार में प्रबुद्ध नागरिक विचार मंच की संगोष्ठी हुई। जिसमें समन्वक राजकुमार दक ने चिंतन में अनुश्रवण के साथ विचार विनिमय से अनेक मुद्दों पर समाधान बताया। दक ने कहा की आम नागरिक जिले के विकास के लिए अपनी सोच का सकारात्मक उपयोग एवं समन्वित प्रयास करे तो जिला नई ऊंचाइयों को छूने में सदैव अग्रणी रह सकता है। गोष्ठी की अध्यक्षता भंवरलाल वागरेचा ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. बालकृष्ण बालक एवं शिक्षाविद् चतुर कोठारी थे। मंच के सह समन्वयक दिनेश श्रीमाली ने रामसमंद क्षेत्र में मंच प्रारंभ में पांच विषयों पर आम नागरिक के साथ संवाद कर उद्देश्यों की पूर्ति हेतु उपाय विचार योजना बताई साथ ही नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों को जिम्मेदारी स्वीकार करने का आव्हान किया। वागरेचा ने कहा कि स्वस्थ समाज संरचना में योग साधना का महत्वपूर्ण स्थान है। चतुर कोठारी ने कचरे के सुव्यवस्थित निस्तारण की आवश्यकता जताई। संगोष्ठी में हितेश पालीवाल, बृजलाल कुमावत, डॉ. सी.एस. पीपलीवाल, पंकज बापना मौजूद थे।
0 comments: