आवेदन तो कर दिया ,पास भी जल्द मिलेँगे

8:51 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद. । उदयपुर-गोमती फोरलेन पर नेगडिय़ा और माण्डावाड़ा टोल के रियायती पास की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन जिला कलक्ट्रेट परिसर में कलक्टर कार्यालय के पास काउंटर लगाकर पास के लिए जरूरी दस्तावेज लिए गए। दोनों टोल नाकों के 25 किमी हवाईक्षेत्र के निवासियों के राजसमंद जिले में पंजीकृत वाहनों के रियायती पास जारी किए जाएंगे। पहले दिन कुल 109 आवेदन लिए गए। वाहन पंजीयन प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवास का प्रमाण और फोटो आदि दस्तावेज जमा किए गए। वाहन चालकों से एक सामान्य आवेदन भरवाया गया। साथ ही 100 रुपए बतौर अमानत राशि ली जा रही है। काउण्टर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के राजकुमार यादव सहित अन्य कार्मिकों ने आवेदन जमा किए। बताया गया कि एक-दो दिन में आवेदकों को पास जारी कर दिए जाएंगे।रविवार को अवकाश रहेगा, जबकि सोमवार से नियमित तौर पर पास के आवेदन किए जा सकेंगे।
टोल पर भी व्यवस्था
दोनों टोल नाकों पर भी पास के आवेदन लिए जाएंगे। सद्भाव कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों को पहले ही इस बारे में निर्देशित किया जा चुका है। आते-जाते वाहनचालक जरूरी दस्तावेज जमा करवाकर मैन्युअल पास ले सकेंगे।
दूरी पर असमंजस
25-25 किमी की हवाईदूरी में अभी कौन-कौन से गांव आ रहे हैं, इसे लेकर स्थिति अस्पष्ट है। टोल-वे कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन से समन्वय करते हुए सीमा क्षेत्र निर्धारित किया जा रहा है।

0 comments: