विनीता घारू भाजपा की वार्ड नंबर 31 की उमीदवार
विनीत घारू वार्ड नंबर 31 से भाजपा की शिक्षित और यंगेस्ट युविका है। विनीत घारू वर्त्तमान में बी.कॉम क्र रही है। हमे विनीत घारू से बात कर के अच्छा लगा उन्होंने बताया की अगर वो वार्ड 31 से विजय होती है। तो वो राजसमन्द को एक स्मार्ट सिटी बनायँगे।
विनीत घारू अपने प्रचार के लिए सभी से घर घर जाके उनको वोट देने का महत्त्व बताया।
विनीत घारू,महेश जी आचार्य, मान सिंह जी बारहठ और उनके सहायक करता के साथ प्रचार करते हुए।
rajsamandblog जो राजसमन्द का पहला online न्यूज़ चैनल है ।विनीता घारू ने अपने विचारो को हमारे साथ बाटा।
हम सब से ये ही कहना चाहते है ।विनीता घारू को वोट देके विजय बने।
आप हमारे चैनल को Facebook पे like करे और राजसमन्द को एक स्मार्ट सिरी बनांए।
Rajsamandblog
0 comments: