अवाप्ति के बदले आबादी में भूखंड की मांग
राजसमंद| / कुंवारिया के रेलवे स्टेशन निवासियों ने कलेक्टर कैलाशचंद वर्मा को फोरलेन में गए आबादी भवन के बदले आबादी भूखंड पेयजल सप्लाई करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मेला ग्राउंड के सामने 100 मकानों की बस्ती होते हुए भी पानी की भारी किल्लत है। राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन निकलने के कारण पाइप लाइन फूट गई है। इस लाइन को 4 इंच के बजाय 6 इंच डालकर पेयजल सप्लाई चालू करने, अवाप्ति के बदले आबादी भूखंड की भी मांग की। इस दौरान शाहीन बानू, मुबारिक, सलीम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
0 comments: