आखिर, पिंजरे में कैद हुआ पैंथर

7:21 AM Rajsamand Blog 0 Comments

राजसमंद. ।
कुंभलगढ़ के ऊसर में वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में सोमवार रात आखिर पैंथर आ फंसा। पिंजरे में चारे के रूप में कुत्ते का पिल्ला बांधा गया था।

मंगलवार सुबह 7 बजे जब विभाग के कर्मचारी पिल्ले को निकालने पहुंचे तो उन्हें पिंजरे में पैंथर नजर आया। इसके बाद उन्होंने तुरंत वनविभाग के अधिकारियों को पैंथर के पकड़ में आने की सूचना दी।

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले दिनों एक किशोरी का पैंथर ने शिकार कर लिया था तब से पैंथर को पकडऩे के लिए वनविभाग ने यहां पिंजरा लगा छोड़ा था।

जानकारी के अनुसार, ऊसर गांव से करीब 5 किमी. दूर अटडूम्बा में पैंथर को पकडऩे के लिए विभाग की ओर से लगभग 11-12 दिन पूर्व पिंजरा लगाया गया था। यहां चारे के रूप में प्रतिदिन कोई नया जानवर बांधा जाता था। सोमवार रात को कुत्ते का पिल्ला बांधा गया था। शिकार के फेर में पैंथर पिंजरे में आ फंसा। कुत्ते के पिल्ले को बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया था।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो बताया गया कि यह पैंथर मादा है और 4 वर्ष की है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि मादा पैंथर के साथ नर पैंथर को भी रात में देखा गया था लेकिन वह भाग गया।

वन विभाग की टीम मादा पैंथर को राजसमंद लेकर गई और बताया गया कि पैंथर को करीब 200 किमी. दूर कहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने जगह के नाम का खुलासा नहीं किया।

इधर, इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है कि यह वही पैंथर है जिसने किशोरी संगीता को लकडिय़ां बीनने के दौरान अपना शिकार बनाया था।

0 comments: